Udes Pearl Farm

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सराहना प्राप्त ‘उदेस पर्ल फार्म्स’ श्री श्वेतांक पाठक का अभिनव कृषि उद्यम है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना में नरायनपुर गाँव के उदयपुरा में स्थित ‘उदेस पर्ल फार्म्स’ डिजाइनर न्यूक्लिअस युक्त सीपियों के पालन में अग्रणी  है। CIFA (Central Institute of Freshwater Aquaculture), भुवनेश्वर द्वारा प्रशिक्षित श्री श्वेतांकपाठक समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर होने के साथ ही योग्य शिक्षक भी हैं। ये अपने क्षेत्र के किसानों को भी मोती की खेती प्रारंभ करने में सहयोग कर रहे हैं। स्वतः प्रेरित और उद्यमशील श्री श्वेतांक पाठक के इस उद्यम को अग्रिकाश प्रारंभ से ही हर तरह से प्रोत्साहित कर रहा है और समर्थन दे रहा है। मोती की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप ‘उदेस पर्ल फार्म्स’ से फोन नंबर 9415698328 पर या ईमेल info@agrikaash.comपर संपर्क कर सकते हैं।

Commended by the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji, ‘UDeS Pearl Farms’ is an innovative farming enterprise of Shri Shwetank Pathak. Located in Udaypura of Naryanpur village of Chaubeypur thana in Varanasi district of Uttar Pradesh, ‘Udes Pearl Farms’ pioneers in rearing oysters implanted with designer nuclei. CIFA (Central Institute of Freshwater Aquaculture), Bhubaneshwar trained Shri Shwetank is a post graduate in Sociology and a qualified teacher too. He is also helping farmers in the region to start pearl farming. Agrikaash has been encouraging and supporting self-motivated and industrious Shri Shwetank Pathak in building this enterprise right from its beginning. You may contact ‘UDeS Pearl Farms’ over the phone number 9415698328 or the email info@agrikaash.com for further details regarding pearl farming.